गंगानगर उत्तर प्रदेश आईटीआई में सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग | Preparation of self defense in Ganganagar Uttar Pradesh ITI

गंगानगर उत्तर प्रदेश आईटीआई में सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग |

आईटीआई में सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग के प्रमाणपत्र के साथ छात्राएं।

गंगानगर उत्तर प्रदेश आईटीआई में सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग | Preparation of self defense in Ganganagar Uttar Pradesh ITI

गंगानगर। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की ओर से पांच राजकीय आईटीआई में 735 लड़कियों को तीन दिवसीय सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग दी गईं। अरुणोदय को राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनुभूति चौहान मुख्य अतिथि रहीं। यूपीएसडीएम के निदेशक आंद्रा वामसी ने कहा कि आत्मरक्षा तकनीकों को सीखकर महिलाएं कौशल हासिल कर सकती हैं। एसपीईएफएल-एससी के सीईओ तहसीन जाहिद ने कहा कि यह कार्यक्रम सर्वश्रेष्ठ आत्मरक्षा प्रथाओं और तकनीकों पर आधारित है। महिलाओं को राजकीय आईटीआई साकेत, सरधना, हस्तिनापुर, विश्व बैंक महिला और खरखौदा के साथ-साथ कुछ यूपीएसडीएम कौशल केंद्र – अनुराग वेलफेयर यूपीएसडीएम कौशल केंद्र, दक्ष्य अकादमी और एनआईजेटी में प्रशिक्षण दिया गया।